वैसे तो बहुत कुछ है पृथ्वी में
यह घूमते रहते पर्यटक जैसे सूरज
मृदु मुस्कान सा उसका सुबह
यह बूढ़े पर्वत और उनके शालीन गम्भीरता
यह तरुण दरिया और उनके मादक चंचलता
चोटियाँ और चबूतरें
साफ़ रुमाल जैसा सुबह का नीला आसमान
और साँझ में कालिगढ़ी से तारें
हाँ,बहुत कुछ है पृथ्वी में
यह स्वतंत्र पक्षियाँ और पात फडफडाते वृक्ष
प्रेमपूर्वक बजाय गए वायोलिन के धुन और मिठी यादें
प्रिय अतीत और उजाला भविष्य
अनन्त फैले रास्तें और सुखद यात्राएं है पृथ्वी में
और हैं बड़े-बड़े पुस्तकालय और पुरातात्विक दरबार
और भी बहुत कुछ है
फिर भी एक चीज़
तुम नहीं तो कुछ भी नहीं है पृथ्वी में
रमेश क्षितिज
घर लौटता आदमी – (घर फर्किरहेको मानिस)
(कवि रमेश क्षितिजको कविता "एक थोक" (घर फर्किरहेको मानिस) राजकुमार श्रेष्ठले गर्नुभएको हिन्दी भावानुवाद)
यह घूमते रहते पर्यटक जैसे सूरज
मृदु मुस्कान सा उसका सुबह
यह बूढ़े पर्वत और उनके शालीन गम्भीरता
यह तरुण दरिया और उनके मादक चंचलता
चोटियाँ और चबूतरें
साफ़ रुमाल जैसा सुबह का नीला आसमान
और साँझ में कालिगढ़ी से तारें
हाँ,बहुत कुछ है पृथ्वी में
यह स्वतंत्र पक्षियाँ और पात फडफडाते वृक्ष
प्रेमपूर्वक बजाय गए वायोलिन के धुन और मिठी यादें
प्रिय अतीत और उजाला भविष्य
अनन्त फैले रास्तें और सुखद यात्राएं है पृथ्वी में
और हैं बड़े-बड़े पुस्तकालय और पुरातात्विक दरबार
और भी बहुत कुछ है
फिर भी एक चीज़
तुम नहीं तो कुछ भी नहीं है पृथ्वी में
रमेश क्षितिज
घर लौटता आदमी – (घर फर्किरहेको मानिस)
(कवि रमेश क्षितिजको कविता "एक थोक" (घर फर्किरहेको मानिस) राजकुमार श्रेष्ठले गर्नुभएको हिन्दी भावानुवाद)
No comments:
Post a Comment